जमशेदपुर ब्रेकिंग बिष्टुपुर पुलिस को मिली सफलता, एंटी चेकिंग के दौरान बिष्टुपुर थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव में स्कूटी सवार तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मानगो निवासी मो चांद, धतकीडीह निवासी मो शारिक, मो शुभान के पास से एक देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा, पिलेट, एक मोबाइल, एक स्कूटी बरामद,गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर जुगसलाई क्षेत्र से मोहम्मद अमन गद्दी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अमन गिरफ्तार युवकों को करता था आर्म्स सप्लाई, चारो युवकों का पूर्व में भी रहा है आपराधिक इतिहास.
