जमशेदपुर मे समाजसेवी सह सीने तरीका माधुरी दीक्षित के फैन के नाम से प्रसिद्ध पप्पू सरदार ने आजादी के अमृत महोत्सव के उत्सव मे अपनी भागीदारी निभाते हुए आम जन मानस के बिच तिरंगा झंडा का वितरण किया.
इसकी शुरुवात उन्होंने जिला मुख्यालय से की जहाँ उन्होने जिले की उपायुक्त विजया जाधव को स्मृति चिन्ह ओर तिरंगा झंडा भेंट कर इसकी शुरुवात की, पप्पू सरदार हमेशा की तरह अपने अनोखे अंदाज से इस अभियान मे निकले, देशभक्ति के स्लोगन लिखें कुर्ते को पहन कर स्कूटी मे सवार होकर वो शहर के मुख्य बाजार इलाकों मे पहुंचे जहाँ उन्होने स्कूली छात्रों, आम नागरिकों ओर पुलिस जवानों को तिरंगा झंडा, तिरंगा बैच वगैराह भेंट किया, जिले की उपायुक्त ने पप्पू सरदार के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रसंशा की, वहीँ पप्पू सरदार ने कहा की ये उनकी छोटी सी प्रयास है ताकि जो तिरंगा झंडा नहीं खरीद पाए हैँ उन्हें तिरंगा झंडा उपलब्ध करवा सकें ओर वो भी इस आजादी के अमृत महोत्सव मे तिरंगा झंडा लहराये.
