रिपोर्टर जितेन बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू – स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए एसडीएम अजय कुमार साव के नेतृत्व में गुरुकुल पब्लिक स्कूल ,गुरुकुल विद्या निकेतन एवं बिरसा चिल्ड्रन एकेडमी के सैकड़ों छात्र छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं ने बैंड की धुन में हाथ में झंडा लिए कतार वध होकर नारे लगाते हुए चल रहे थे । रैली नवरात्रि मंदिर से प्रारंभ होकर दत्ता श्री रोड ,काली मंदिर चौक, मेन रोड, सुभाष चौक, थाना रोड होते हुए धुर्वा मोड़ स्थित भगवान विरसा मूर्ति के समक्ष पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों ने रैली में शामिल छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन किया । इसके बाद रैली रॉकी सिनेमा रोड होते हुए अपने अपने विद्यालय में चली गयी। रैली में मुख्य रूप से बुंडू नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश उरांव, उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल, बुंडू इंस्पेक्टर भरत भूषण, अंचला अधिकारी राजेश डुंगडुंग, बीडीओ संध्या मुंडू, गुरुकुल के अध्यक्ष अनूप चेल, सचिव दीपक जायसवाल, कोषाध्यक्ष रंजीत लहरी, विद्यालय प्रमुख कवि नायक, बिरसा चिल्ड्रन एकेडमी के डायरेक्टर भुवनेश्वर प्रामाणिक, समाजसेवी हर्षवर्धन शर्मा, राज किशोर कुशवाहा, बुंडू नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद एवं सहकर्मी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
