ज़िला उपायुक्त की पहल पर सदर अस्पताल में इलाजरत कुपोषित शिशु को बेहतर उपचार हेतु एमटीसी, टेल्को में भर्ती कराया गया

Spread the love

सदर अस्पताल, जमशेदपुर के निरीक्षण के दौरान जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा वहां इलाजरत पाए गए कुपोषित शिशु के बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बच्चे की मां को आश्वस्त किया गया था। इसी क्रम में जिला उपायुक्त की पहल पर आज बच्चे को कुपोषण उपचार केंद्र, टेल्को में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि बच्चे की मां ने मुलाकात के दौरान जिला उपायुक्त को जानकारी दी थी कि वे चाकुलिया प्रखंड की रहने वाली हैं तथा रेलवे स्टेशन में भीख मांगकर गुजर बसर करती हैं। इस दौरान उन्हें प्रशासन की ओर से बच्चे के समुचित इलाज हेतु आश्वस्त किया गया था।

जिला उपायुक्त ने बताया कि बच्चा अतिकुपोषित श्रेणी का है तथा बच्चे की मां भी कमजोर है। दोनों जच्चा एवं बच्चा का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में हो इसलिए कुपोषण उपचार केंद्र में शिफ्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में कुपोषण के खिलाफ सतत अभियान चलाया जा रहा है। कुपोषण के रोकथाम व उपचार के लिए जिले में 4 केंद्र पोटका, मुसाबनी, घटशिला तथा टेल्को में अवस्थित हैं। सभी केंद्र में बच्चों का मुफ्त इलाज होता है। कुपोषण उपचार केंद्र में पांच वर्ष से कम व गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों (जिनमें चिकित्सकीय जटिलताएं हों) को चिकित्सकीय व पोषण सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। वहीं 15 दिन भर्ती करके बच्चों को उचित पोषण दिया जाता है, जिससे बच्चा कुपोषण से उबर कर सामान्य जीवन जी सके। बच्चों को मेनू के हिसाब से ससमय खाना दिया जाता है। आशा है यह बच्चा भी जल्द ही अपने उम्र के अन्य बच्चों की तरह स्वस्थ होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *