जमशेदपुर मे जय महाकाल सेवा संघ द्वारा पवित्र सावन माह के उपलक्षय मे विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जहाँ सुप्रसिद्ध भजन गायिका कल्पना पटवारी ने अपने भजन गायन से सभी को बाबा भोले के भक्ति मे लीन कर दिया.
वैसे संघ के द्वारा इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया है, मानगो राजस्थान भवन के समक्ष इसका आयोजन किया गया, बड़ी संख्या मे शहर के प्रबुद्ध जन एवं कई नेतागनों के साथ स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ यहाँ भजन सुनने के लिए उमड़ पड़ी, भजन गायिका कल्पना पटवारी ने बाबा भोले के भजनो से समा बांध दिया, अपने भजनो के गायन से उन्होंने सभी को बाबा भोलेनाथ के भक्ति मे झूमने को मजबूर कर दिया.