जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से ओड़िसा पुलिस व जमशेदपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत 24 टन स्क्रैप को जब्त किया है, यह स्क्रैप ओड़िसा के जिंदल कंपनी से निकला था जिसे झारखण्ड के पतरातू मे पहुंचना था,.
रविवार अहले सुबह लगभग चार बजे पुलिस ने ये छापेमारी की, बताया जाता है की जिंदल ओड़िसा से निकला स्क्रैप जो पतरातू पहुंचना था, लेकिन वह बिच से ही गायब हो गया, ओड़िसा पुलिस इसकी जाँच मे जुटी थी, जहाँ रविवार को उनके हाथ सफलता लगी और पुलिस ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र मे स्थानीय पुलिस के मदद से स्क्रैप को बरामद कर लिया, हालांकि इसके कारोबारी अभी फरार है जिसकी तलाश मे पुलिस जुटी हुई है.
