निरसा।आजादी का अमृत महोत्सव,लोन मेला के दुशरे दिन भी चिरकुंडा के टाउन हॉल में लोन लेने वालों की काफी भीड़ देखी गई लोन मेले में दर्जनों लाभुकों को लाखों रुपये का लोन मुहैया कराया गया हैं। दुशरे दिन लोन मेले के मुख्य अतिथि निरसा विधायक श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता पहुँची जहां चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों ने फूलो का गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया इस कार्यक्रम में धनबाद भूली के नृत्यकरो एक बढ़ कर नृत्य,नाटक प्रस्तुत किया जिससे उपस्थित दर्शको मन्त मुक्त हो गए। मंच सम्बोधन करते हुऐ विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के सभी बैंक अधिकारियों को कहना चाहूंगी कि जो भी लोग बैंको में लोन लेने जाते हैं उन्हें सरल और सहज रूप से लोन देने का कार्य करे। अक्सर यह शिकायत लगातार मिलते रहती हैं कि बैंकों द्वारा सही समय पर लोन मुहैया नही कराई जाती हैं बैंक अधिकारियों से आग्रह करूंगी की जो भी लाभुक बैंक पहुँचे तो उनके दस्तावेज के आधार पर सिग्रह लोन मुहैया कराई जाए।
वही चिरकुंडा नगर परिषद के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार मुहैया हो एवं लोग आत्मनिर्भर हो जिसे लेकर यह लोन मेले का आयोजन किया गया हैं क्षेत्र के लोग ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ ले अपनी नजदीकी बैंको में जार कर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं, चिरकुंडा कार्यपालक पदाधिकारी बिनोद कर्मकार ने कहा कि सरकार की यह मत्वकांक्षी योजना हैं जिसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना सरकार का लक्ष्य हैं लोग आत्मनिर्भर हो जिसके लिए सरकार ने कई महत्वकांक्षी योजना चला रही हैं जिसका सीधे जनता को लाभ मिल रही हैं सभी व्यक्तियों के जरूरत के हिसाब से लोन मुहैया कराया जा रहा हैं जिसमें चिरकुंडा एवं कुमारधुबी क्षेत्र के कुल 11 बैंको का स्टॉल लगा हुआ हैं और बैंक कर्मी हर किसी को जानकारी दे रहे हैं जिसका लोग लाभ उठा रहे हैं।