पाकुड़ जिले के शिमलोंग ओपी थाना क्षेत्र के पाकुड़ियागाँव के जंगल में एक अज्ञात शव पेड़ पर लटका हुआ पाया गया.
शव की सूचना मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव काफी दिनों पुराना होने से पूरी तरह से सड़ गल चुका था शव मिलने की सूचना पर मौके पर शिमलोंग ओपी थाना प्रभारी सत्यदेव प्रसाद व पुलिस दल बल के साथ पहुंची और सड़े गले शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि शव पेड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ पाया गया है. जिससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि युवक ने आत्महत्या की होगी.