चांडिल। शनिवार को ईचागढ़ प्रखंड के चिरुगोड़ा तथा काठगोड़ा में तालाब निर्माण कार्य का ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो ने फीता काटकर व शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। विधायक ने दो तालाब योजनाओं का उद्घाटन किया। विधायक सविता महतो ने कहा कि करीब 18 लाख की लागत से तालाब निर्माण का कार्य अपने विधायक निधि से किया गया है। उन्होंने कहा कि जनता के मांग को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर विधायक निधि से योजना दिया गया था। मौके पर विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव,चांडिल प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण किशोर महतो,अमित कुमार सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे।