गोड्डा:-बसंतराय थाना क्षेत्र के गोरगाम गांव में इंस्पेक्टर बलवीर सिंह के नेतृत्व में देसी दारु कारोबारी के घरों में छापा मारा गया
छापामारी के दरमियान जावा महुआ दारू बनाने का केमिकल बरामद किया गया।तथा तीन घरों में लगभग 600 डिब्बा जावा महुआ को नष्ट किया गया।
ग्रामीणों के मुताबिक दारू बनाकर बिहार में जाकर बड़े पैमाने पर सप्लाई किया जाता था।इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि घरों से जावा महुआ बरामद किया गया हैं। लग रहा है कि बड़े पैमाने पर दारू का कारोबारी किया जाता है। ग्रामीणों के मुताबिक और भी घर है जो कि दारू का कारोबारी करते ही