शनिवार को राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन ने अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में लिखा कि राज्य में तेली समाज के चार लोगों की हत्याएं हो चुकी है। हत्यारोपियों के खिलाफ अविलंब कठोर कानूनी कार्रवाई किया जाए। चारों मृतक परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिया जाए। चारों मृतक परिवार को कम से कम एक एक सरकारी नौकरी दिया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष शिव कुमार साह, शीतल साहू, आलोक साहू, वरूण साहू, लखपति साहु, कालीचरण साहु आदि उपस्थित थे।