जमशेदपुर पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रेक पर अंजन प्रधान नामक ब्यक्ति का मिला शव, परिजनों ने हत्या का आशंका जताया।
वही परिजनों का कहना है की हमलोग उचित जाँच की मांग कर रहें हैं, हमलोगो को लगता की अंजन प्रधान का हत्या हुआ हैं। प्रसाशन सही जाँच करें… बताया जा रहा है की अंजन प्रधान जेसीबी लोडर चलाता था और बतर बेडा केंद्रमुड़ी गाँव का रहने वाला था।
*रिपोर्ट… बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*