पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त विजया जाधव खास महल स्थित सदर अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुक्ष्म तरीके से जानने का प्रयास किया, अल्ट्रासाउंड की समस्या और नदारद चिकित्सकों पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही

Spread the love

पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त विजया जाधव खास महल स्थित सदर अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुक्ष्म तरीके से जानने का प्रयास किया इस दौरान अल्ट्रासाउंड की समस्या और नदारद चिकित्सकों पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही।


सदर अस्पताल में ओपीडी से लेकर इमरजेंसी, महिला वार्ड, पुरुष बोर्ड लेबर रूम समेत अस्पताल के हर व्यवस्थाओं का उपायुक्त ने निरीक्षण किया इस दौरान महिला वार्ड में इलाजरत नवजात शिशु की स्थिति को देखकर चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिया, बार-बार बिजली वायरिंग की लचर व्यवस्था के चलते बंद अल्ट्रासाउंड पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित चिकित्सकों के भी अनुपस्थित होने का कारण जानने का प्रयास किया साथ ही व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के लिए उपस्थित सिविल सर्जन साहिर पॉल को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया, वही मीडिया से मुखातिब होते हुए उपायुक्त विजय राघव ने बताया कि सदर अस्पताल की वायरिंग पुरानी हो चुकी है जिसकी वजह से मशीनरी, अल्ट्रासाउंड एक्सरे मशीन के संचालन में परेशानी आ रही है उन्होंने बताया कि वायरिंग के लिए फंड उपलब्ध है बहुत जल्द इस पर कार्य किया जाएगा चिकित्सकों की कमी पर उन्होंने कहा कि आयुष्मान मे किसी तरह की फंड की कमी नहीं है आयुष्मान के माध्यम से चिकित्सकों की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है दवाओं की कमी पर संज्ञान लेते हुए कमी को जानकर जल्द से जल्द दवाओं की कमी को दूर करने की बात कही वहीं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में चुनौतियां ढेर सारी हैं इन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कार्य किया जा रहा है जहां भी कमी है उसे जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास जिला प्रशासन कर रही, वहीं उन्होंने अनुपस्थित चिकित्सकों के कारण को जानने का प्रयास किया उचित कारण नहीं मिलने पर चिकित्सकों पर कार्रवाई की बात भी कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *