आज रेल आईजी अपने वाहन सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे. दक्षिण पूर्व रेलवे के आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त डीबी कसार शुक्रवार को जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अपनी टीम के साथ टाटानगर स्टेशन में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने स्टेशन के इंट्री गेट पर सुरक्षा के लिए लगाए गए स्कैनिंग मशीन को बंद पाया. मशीन बंद देखकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों की क्लास लगाई. इसके अलावा इंट्री गेट से ही यात्रियों को बाहर निकलता देखा. उन्होंने तत्काल इंट्री गेट से यात्रियों को बाहर निकलने से रोकने का आदेश दिया. उन्होंने स्टेशन परिसर पर लगभग 45 मिनट तक निरीक्षण किया. रेल आईजी ने बीते दिनों टाटानगर आरपीएफ द्वारा नशाखुरानी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किए जाने पर आरपीएफ टीम की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया.
