राजनगर प्रखंड कार्यालय में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Spread the love


आगामी 9 अगस्त मुहर्रम को लेकर राजनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह एवं राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।जहां प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उपप्रमुख सुमना देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी।बैठक में आगामी 9 अगस्त में मुस्लिम समुदाय का पर्व मोहर्रम शांति पूर्ण व्यवस्था में मनाने पर विचार विमर्श हुआ।बता दें कि राजनगर थाना क्षेत्र में एक मात्र मुस्लिम समुदाय गांव शोभपुर है।जहां प्रतिवर्ष ग्रामीण शांतिपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम में नियमों का पालन करते हुए पर्व मनाते है।और महजिद में निमाज अदा करते है।वहीं बैठक में शोभपुर अंजुमन मुस्लिम कमेटी के साबिक सदर शेर ए मोहम्मद एवं कमिटी के सदस्य भी उपस्थित थे।इसी दौरान थाना प्रभारी चंदन कुमार ने मीडिया के माध्यम से आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि शोशल मीडिया पर किसी प्रकार के आपत्ति जनक पोस्ट ना करें या किसी समुदाय विशेष के बारे में आप कोई भ्रम या अपवाह फैलाने वाले पोस्ट करने से बचें।वहीं शान्ति समिति की बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मा मुर्मू,करमु पान,बीपीओ मनोज तियु,बीईओ सुनिल केशरी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *