जमशेदपुर के मानगो बाजार मे देसी पहनावा नामक नये कपडे के शोरूम का उद्घाटन शुक्रवार को जिले के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने किया, इस शोरूम मे बच्चों से लेकर बुजुर्गों के पोषक उपलब्ध है, वैसे मानगो बाजार इलाके मे इतना बड़ा कपड़ों का शोरूम पहले नहीं था, ओर अलग अलग कपड़ों के खरीदी के लिए लोगों को अलग अलग स्थानों पर जाना पड़ता था लेकिन अब इस शोरूम मे एक ही छत के निचे तमाम कपडे उपलब्ध होंगे.
