आदिवासी हो समाज युवा महासभा,पुर्वी सिंहभुम के जिलाध्यक्ष गोमेया सुन्डी की अगुवाई में आदिवासी हो समाज महासभा, संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय सागु समड जी की 87वीं जयंती आदिवासी हो समाज युवा महासभा, पूर्वी सिंहभूम गोलमुरी क्लब भवन में धूमधाम से मनाई गई ।
स्वर्गीय सागु समड जी अपने जीवन में कई उपलब्धियों से सम्मानित हुए वे असुरा स्थित असुरा हाईस्कूल में अपने प्रधानाध्यापक की सेवा दी। इसके साथ ही समाज एवं समाज के लोगों के उत्थान हेतु उन्होंने अपना पूरा जीवन का बलिदान दे दिया ।
आज सागु समड जी की ही विचारधारा और सोच थी जिसके बदौलत आदिवासी हो समाज महासभा का रजिस्ट्रेशन वर्ष 1984-85 में हुई । आज यह संगठन अपने साथी संगठन आदिवासी हो समाज युवा महासभा, आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन के साथ मिलकर झारखंड, उड़ीसा पश्चिम बंगाल में अपनी शाखा फैलाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, भाषा, संस्कृति में लगातार और निरन्तर काम कर रही है ।
आज उसी विचारधारा को जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला में फैलाने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्रीय कमेटी के संगठन सचिव सुशील सवैयाँ, डेविड बानरा,रवि सवैयाँ, उपेन्द्र बानरा , अनिल बोदरा डेविड सिंह ,अमित हेम्ब्रोम,निक्कु कुदादा आदि ने योगदान दिया ।