जमशेदपुर ब्रेकिंग: फ्लाइंग टीम टाटा पोस्ट सीआईबी आरपीएफ ने जहर खुरानी गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार

Spread the love

टाटानगर आरपीएफ की विंग फ्लाइंग टीम टाटा पोस्ट सीआईबी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जहां यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान नशे का सेवन करा कर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले जहरखुरानी गिरोह के मनोज मंडल को उस समय धर दबोचा जब उसके द्वारा एक यात्री को अपना शिकार बनाने की कोशिश की जा रही थी

पिछले दिनों 29 अप्रैल और 26 जुलाई को बरौनी और लखीसराय स्टेशन में ज़हर खुरानी का मामला दर्ज हुआ था, जो बाद में मामला टाटानगर पहुंचा, 29 अप्रैल को टाटानगर रेलवे स्टेशन में अभियुक्त मनोज मंडल द्वारा शंकर कुमार नाम के एक यात्री से दोस्ती कर टाटा छपरा चलती ट्रेन में बिस्कुट में नशे की गोलियां मिलाकर उसे दवाइयां खिलाई और उसके पास से 25000 रुपये नगद एटीएम और मोबाइल लूटकर पुरुलिया में उतर कर वह चलते बना जहां नशे की हालत में शंकर कुमार को बरौनी स्टेशन उतारा गया और मामला दर्ज किया गया,फिर 26 जुलाई को उसने टाटा छपरा में संदीप ठाकुर नाम के शख्स से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसा कर बिस्कुट में नशीली दवाइयों को मिलाकर खिला कर उसके पास से 12 हज़ार रुपये नगद 3 एटीएम और मोबाइल लेकर फरार हो गया उसके बाद संदीप ठाकुर के एटीएम से दोबारा 53000 रुपये नगद की निकासी की जहां नशे की हालत में संदीप ठाकुर को लखीसराय में उतार कर मामला दर्ज किया गया तबसे आरपीएफ सतर्क हो गई और टेक्निकल मदद से मनोज मंडल की तलाश में जुट गए, वही आज चंपुआ से काम कर लौट कर अपने घर जाने के लिए टाटानगर स्टेशन पहुंचे विजय कुमार यादव को मनोज मंडल शिकार बनाने की कोशिश कर ही रहा था कि फ्लाइंग टीम टाटा पोस्ट सीआईबी ने सीसीटीवी के माध्यम से उसे धर दबोचा

इस मामले का खुलासा करते हुए आरपीएफ ओसी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि मनोज कुमार मंडल देवघर का रहने वाला है इसका काम है खाद्य सामग्री में नशीली दवाओं को मिलाकर यात्रियों से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसा कर इन खाद्य सामग्रियों को खिलाकर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम देना उन्होंने बताया इसके पास से 65 नशे की गोलियां, बिस्किट,ब्लेड,2 मोबाइल फोन 15 सो रुपए नगद बरामद हुआ है उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 2 में यात्री को अपना शिकार बनाने के दौरान ही टीम ने धर दबोचा जहां उसने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में पूर्व में घटे सारी घटनाओं को अंजाम देने की बात कही, उन्होंने बताया कि बिस्किट में दो गोली मिलाकर यात्रियों से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *