जमशेदपुर के पोटका विधायक संजीव सरदार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपकर हरिना मुक्तेश्वर धाम में पार्क बनाने की मांग किया।
वहीं विधायक संजीव सरदार नें अपने ज्ञापन में लिखा कि मेरे विधान सभा क्षेत्र, झारखण्ड, उड़ीसा, संगम स्थल में अवस्थीत हैं,और हरिणा में एक प्राचीन शिव मंदिर अवस्थित है, जो 268.80 एकड़,108.78 हेक्टेयर वन क्षेत्र के बीचो बीच में है, यहां पर बिहार झारखंड उड़ीसा बंगाल आदि से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं,ऐसे स्थल को पार्क के साथ पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने से आकर्षण का केंद्र होगा,यह क्षेत्र विकास के साथ मिल के पत्थर साबित होगा।
*रिपोर्ट…. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*