जमशेदपुर पुलिस ने अंतरराज्य बाईक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को 12 बाईक के साथ गिरफ्तार किया है, इस गिरोह के ओर भी सदस्य सक्रिय है जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है.
जिले के वरिय आरक्षि अधीक्षक प्रभात कुमार ने इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी, उन्होने कहा की विगत 25 जुलाई को कमलपुर थाना क्षेत्र निवासी दीपक कुमार महतो ने कमलपुर थाने मे अपनी बाईक चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिले के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर पुलिस ने अनुसन्धान शुरू किया जहाँ पुलिस ने सुभाष गोराई को चोरी किये गए बाईक के साथ गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर सुबोध महतो उर्फ़ पिंटू महतो को गिरफ्तार किया, वहीँ इनके द्वारा बृहस्पति गोराई नामक व्यक्ति को बाईक बेचा जाता था जिन्हे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, इनके पास से पुलिस ने 11 बाईक, दो इंजन एवं एक ग्राइंडर मशीन को जब्त किया है, ये तमाम बाईक जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किये गए थे, वरिय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा की यह गिरोह कमलपुर ओर सीमावर्ती बंगाल राज्य के बॉर्डर इलाके मे सक्रिय है ओर दोनों ही राज्यों मे चोरी के बाईक की बिक्री किया करते हैँ, गिरोह मे ओर भी सदस्यों के शामिल होने की बात सामने आ रही है, जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.
