चांडिल। (जगन्नाथ चटर्जी) मंगलवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रंजीत लोहरा ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए बीएलओ कैंप कर रहे है सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को जागरूक कर वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा 1 जनवरी 1 अप्रैल 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को आधार तिथि मानते हुए 18 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जा सकेंगे।