पिछले सप्ताह से राजखरसावां पावर ग्रिड में 5MV का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिसके कारण खरसावां समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विधायक दशरथ गागराई को दी। इसके उपरांत विधायक जी ने ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंत, एसडीओ से बात करके तत्कालीन नया 5 एमवी का ट्रांसफार्मर राजखरसावां पावर ग्रिड में लगाया गया। जिसका मंगलवार को खटीमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके बाद खरसावां समेत विभिन्न क्षेत्रों में सुचारू रूप से बिजली बहाल कर दी गई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव, धनु मुखी, राजेंद्र सूरी, सुरेश मोहंती, अजीत प्रधान समेत बिजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।