जमशेदपुर: रविवार को बारीडीह स्थित NHRCCB के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की गई।
1. वैसे सदस्य या पदाधिकारी जो इस संस्था का आईडी कार्ड लेकर रखे हैं लेकिन कोई कार्य नहीं कर रहे हैं उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
2. राष्ट्रीय संयुक्त सचिव विनय चंद्रा जी के निर्देश पर वैसे पदाधिकारियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा कि उन्होंने इस संस्था से जुड़ने के बाद क्या-क्या कार्य किया, कितने सदस्य और वालंटियर की जॉइनिंग कराई।
इस बैठक में मुख्य रूप से NHRCCB के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा, सक्रिय सदस्य बालमुकुंद प्रसाद शर्मा और संस्था के मीडिया ऑफिसर प्रकाश राय मौजूद रहे।