झारखण्ड आंदोलन के नायक रहे शहीद निर्मल महतो के सहादत दिवस को मानाने की तैयारी झामुमो इन दिनों कर रही है, इसकी तैयारियों को लेकर एक बैठक रविवार को निर्मल गेस्ट हाउस मे आयोजित की गई.
बता देन की शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष शहीद की जयंती व शहादत दिवस को मनाती है, जिसमे झामुमो जिला समिति पूर्णतः सहयोग करती है, इस बैठक मे तमाम मण्डल एवं प्रखंड के साथ जिला स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए, वहीँ मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन भी मौजूद रहे, सभी ने इस दौरान शहीद के शहादत दिवस जो आठ अगस्त हो है उसके लिए की जा रही तैयारियों पर विचार विमर्श किया, वहीँ विधायक रामदास सोरेन ने कहा की विगत कोरोना काल के कारण दो वर्षो से साधारण तरीके से शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस को मनाया गया था, लेकिन अब स्तिथि सामान्य होने पर फिर से बड़ा आयोजन कर शहीद को नमन किया जायेगा, वहीँ उन्होंने कार्यक्रम मे केंद्रीय नेतागण व कई मंत्रियों के शामिल होने की भी बातें कही.