जमशेदपुर: आगामी मोहर्रम को लेकर अंजुमन ए इस्लामिया कमिटी की अहम बैठक, जुलूस और ताज़िया निकालने का लिया गया फैसला। इस संबंध में बताया गया की गौरी शंकर रोड स्थित नसीम होटल पैलेस में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तमाम लाइसेंसी एवं बिना लाइसेंस अखाड़ा के खलीफा शामिल हुए। सर्वसेहमति से यह फैसला लिया गया की आगामी 8 अगस्त को रात के वक्त जुलूस निकाला जाएगा और 9 अगस्त को सुबह के वक्त जुलूस निकाला जाएगा। पूरे बैठक का संचालन सेक्रेटरी अब्बास अंसारी द्वारा किया गया।
