जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत टाटा पावर गेट के समीप ख़डी ट्रेलर से स्कूटी सवार दो युवती की जोरदात भिड़ंत हुई, जिसमे स्कूटी सवार दोनों युवती बुरी तरह घायल हो गई, जिन्हे इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल मे भर्ती करवाया गया.
घटना की सुचना के बाद गोविंदपुर क्षेत्र के जिला पार्षद एवं ऐटक के पदाधिकारियों ने कंपनी गेट को जाम कर दिया जिसके बाद यहाँ जोरदार हंगामा हुआ, प्रदर्शनकारीयों ने कहा की गोविंदपुर अन्ना चौक से लेकर काफ़ी दूर तक कंपनी क्षेत्र मे स्ट्रीट लाइट नहीं है जिस कारण ये दुर्घटना घटित हुई, इन्होने कहा की तीन दिनों से ये ट्रेलर सड़क पर ख़डी थी परन्तु स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण महिलाओं को ट्रेलर नजर नहीं आई और वे दुर्घटना के शिकार हुए और इसी के विरोध मे कंपनी गेट को जाम किया गया, इन्होने कहा की दुर्घटना के शिकार दोनों महिला के इलाज का पूरा खर्च कंपनी प्रबंधन वहन करें और स्कूटी को दुरुस्त करें, वही इन्होने कहा की जल्द अगर स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाया गया तो आगे उग्र आंदोलन होगा.