प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री विजय कुमार ने अनुमंडल सिविल कोर्ट के शिलान्यास हेतु किए जा रहे तैयारीयों का जायजा लेने जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकास एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ चांडिल अनुमंडल कोर्ट का जायजा लिया। आगामी 23 जुलाई को नवनिर्मित अनुमंडल कोर्ट भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर कोर्ट परिसर के कार्यालय कक्ष मे बैठक भी किया गया जंहा तैयारीयों का समीक्षा करते हुए शॉपिंग गई जिम्मेवारीयों को समम्मी पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित कार्यालय प्रधान को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया। बताते चले की निरीक्षण कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री विजय कुमार ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं विधिक सेवा के अन्य पदाधिकारियों के साथ कोर्ट परिसर अंतर्गत बनाए जा रहे कार्यक्रम स्थल, परिसर मे बनाए गए झारनेट कक्ष, कार्यालय कक्ष, शौचालय एवं परिसर को जोड़ने वाले सड़को इत्यादि का जायजा लेते हुए सभी कक्षो की अच्छी तरह सफाई करने एवं कार्यक्रम स्थल पर किए जा रहे कार्यों को सममय पूर्ण करने के निदेश दिए गए।
कार्यक्रम मे उपतोक्त के अलावा डालशा सचिव, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला,चांडिल,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, नजारात उप समाहर्ता, उप निवाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चांडिल, अंचलधिकारी चांडिल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
*=================================*
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340