जमशेडपुर से सटे डोबो पुल के समीप बासुकीनाथ शिव मंदिर मे अचानक बाबा नंदी महाराज दूध और जल पीने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।मंदिर के पुजारी चंदन पाठक और महिला भक्त यशोदा देवी ने बताया की प्रत्येक दिन की तरह इस मंदिर में सुबह शाम भगवान शिव की पूजा अर्चना होती है सुबह सबकुछ सामान्य था सावन होने के कारण भक्तो की संख्या ज्यादा होने के कारण दोपहर 2 बजे अचानक नंदी बाबा दूध और जल पीने लगे यह खबर अन्य भक्तो को होने पर वे मंदिर पहुंचने लगे और सभी ने चमच से जल और दूध पिलाने लगे तो कुछ ही सेकंड में वह सुख गए जिसके बाद शाम तक भक्तो का आना जाना लगा रहा और सभी पूजा अर्चना करने लगे पंडित और भक्तो का मानना है कि यह भोले बाबा की कृपा है इतने वर्षों में कभी ऐसा नही हुआ सावन होने के कारण बाबा ने यह चमत्कार कर दिखाया है। यशोदा देवी ने कहा की यह श्रद्धा और आस्था की बात है भोले बाबा हम भक्तो के दिल मे बस्ते है इस लिए ये चमत्कार इस मंदिर में देखने को मिल रहा है।फिलहाल सावन में इस मंदिर में ऐसा घटना, घटना भक्तो के आस्था माने यह फिर वैज्ञानिक कारण ये जांच का विषय है।