चांडिल। रांची के सांसद संजय सेठ ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर चांडिल में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सांसद ने कहा कोरोना काल के पूर्व ट्रेनों का ठहराव चांडिल स्टेशन पर होता था। कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद भी कई ट्रेनों का संचालन चांडिल स्टेशन में बंद है। चांडिल एक औद्योगिक क्षेत्र है यहां के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व की तरह इन ट्रेनों का ठहराव आवश्यक है। चांडिल स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए ताकि यहां के लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े सांसद सेठ ने बताया कि रेल मंत्री ने सभी बिंदुओं को ध्यान से सुना एवं जल्द समस्या के समाधान को लेकर आश्वासन दिया। इस बात की जानकारी चांडिल के सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी ने दिया।