जमशेदपुर में टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट की जानकारी सभी शहरवासियों को देने के उद्देश्य से नयी शुरुवात की गई है, जहाँ प्रत्येक स्कुल के छात्रों को इसका अभ्यास करवाया जाना है.
डॉ अनुज भटनागर जो टाटा स्टील फाउंडेसन के पब्लिक हेल्थ विभाग के प्रमुख है, उनके द्वारा मंगलवार को इसका डेमो मीडिया के समक्ष दिया गया, जहाँ अचानक ह्रदयगति रुकने और सीपीआर के माध्यम उसके त्वरित निदान की जानकारी सभी को दी गई, डॉ भटनागर ने इस दौरान कहा की स्कूलों के छात्रों को इसकी ट्रेनिंग रविवार को दी जाएगी, जिससे की ये जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और आपातकाल के समय इसका इस्तेमाल का लोगों की जन बचाई जा सके.