जमशेदपुर पोटका के भेलाईडीह के ग्रामीण शराब के खिलाफ रैली निकाल कर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया….वहीं हल्दीपोखर पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील मुंडा भी ग्रामीणों के समर्थन मे विरोध प्रदशन मे शामिल हुए।
भेलाईडीह के ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग किसी भी हाल मे भेलाईडीह मे शराब दुकान खोलने नहीं देंगे,आज ग्रामीणों नें शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदशन किया।
*रिपोर्ट…. विनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*