जमशेदपुर के साकची जेल चौक स्तिथ कंपनी क्वाटर में रहने वाली कोकिला मुखर्जी की 14 वर्षीय संदीप मुखर्जी 11 दिन से लापता है।संदीप की बहन सोनम ने बताया कि उसके पिता बचपन मे ही छोड़ के चले गए थे भाई संदीप मानसिक रूप से विक्षिप्त है।पूरे परिवार का भरण पोषण उसके भरोसे चलता है।ऐसे में अचानक 1 जुलाई को सुबह 9 बजे संदीप घर से लापता हो गया अपने स्तर से काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कोई आता पता नही चल पाया है। परिजन स्थानीय थाना से ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है वही माँ एकलौता पुत्र के वापस आने राह ताक रही है वही बहन सोनम का भाई के याद में रो रो कर बुरा हाल है।