सरायकेला जिला कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्य मार्ग मैं घटनास्थल कांड्रा ओवरब्रिज में टेलर संख्या jh05De- 3827 चौका की ओर से आ रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज में पलट गई और रात्रि में लगभग 2:00 बजे घटना घटी जिससे ड्राइवर और खलासी बाल बाल बचे इससे एक बड़ी हादसा होती मगर वह बीच सड़क पर ओवरब्रिज में पलट गई रह गई सूचना मिलते ही कांड्रा थाना अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उसमें जो कोयले लदे थे वह बीच सड़क पर बिखर के गिरे पड़े रह गयी समाचार लिखे जाने तक ओवर ब्रिज से गाड़ी को अभी तक नहीं उठाई गई थी रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक मोबाइल नंबर-7903311340