जमशेदपुर के जेमको क्षेत्र मे आम आदमी पार्टी द्वारा सदस्यता सह कार्यकर्त्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया जहाँ बड़ी संख्या मे युवा वर्ग ने पार्टी का दमन थामा.
क्षेत्र के समाजसेवी अमनदीप सिंह के नेतृत्व मे यहाँ सैकड़ों युवाओं ने पार्टी का दामन थामा, इस दौरान पार्टी के कोल्हान प्रभारी मनीष डैनियल एवं जिला कमिटी के उपस्थिति ने सभी ने पार्टी का दामन थामा, बातचीत के क्रम ने अमनदीप ने कहा की आम आदमी पार्टी ही एक मात्र पार्टी है जो आम आदमी की आवाज़ है ओर जिन दो राज्यों मे आम आदमी पार्टी की सरकार है वाहन की जानता को उनका हक़ ओर अधिकार मिल रहा है, ऐसे मे बड़ी संख्या मे युवा वर्ग का रुझान पार्टी की ओर है, उन्होने कहा की वे ओर उनकी टीम मिलकर पार्टी को क्षेत्र मे मजबूती दिलवाने का कार्य करेंगे.