जमशेदपुर के पुलिस लाइन मे समाजिक संस्था युवा सोच, बुद्धिजीवि मंच एवं कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्थाओं की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसके तहत 200 से ऊपर फालदार एवं छायादार पौधोँ का रोपण किया गया.
इनके द्वारा लगातार इस अभियान की शुरुवात की गई है, जिसकी शुरुवात आज से पुलिस लाइन से की गई, संस्था के सदस्यों ने कहा की पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर तीनो संस्थाओं ने मिलकर इस अभियान की शुरुवात की है जिसके तहत शहर भर मे एक लाख पौधोँ का रोपण एवं संरक्षण किया जाना है, लगातार इस अभियान को आगे भी जारी रखा जायेगा.