हत्या के विरोध पर मनप्रीत सिंह के परिवार वालों की तरफ से शांतिपूर्ण ढंग से एक कैंडल मार्च साकची जेएनएसी ऑफिस के सामने गोल चक्कर पर निकाला गया

Spread the love

कुछ दिनों पहले सरदार मनप्रीत सिंह शिव सिंह बागान निवासी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। आज शाम 8:00 बजे हत्या के विरोध पर मनप्रीत सिंह के परिवार वालों की तरफ से शांतिपूर्ण ढंग से एक कैंडल मार्च साकची जेएनएसी ऑफिस के सामने गोल चक्कर पर निकाला गया । इस कैंडल मार्च में परिवार वालों ने प्रशासन और मौजूदा सरकार से न्याय की गुहार लगाई और पकड़े गए अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की । दोबारा किसी के बच्चे के साथ ऐसी घटना ना हो इसलिए सरदार मनप्रीत सिंह की माता ने जमशेदपुर के पूरे लोगों को सरदार मनप्रीत सिंह को न्याय दिलाने के लिए एक होने की बात कही । कैंडल मार्च में शामिल मनप्रीत सिंह की माता सोनी कौर, पिता हरजिंदर सिंह भाई हरप्रीत सिंह, टूयलाडूंगरी गुरुद्वारा साहेब के पूर्व प्रधान जसबीर सिंह पदरी, जसप्रीत सिंह, राहुल सिंह, सविंदर प्रताप सिंह, सतपाल सिंह राजू, मनमीत सिंह, सुरजीत सिंह, पंकज कुमार, अरहम, अमनदीप सिद्दू, दीपक कुमार, सुरेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, मनप्रीत सिंह आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *