जमशेदपुर: चोरी के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, 5 को गिरफ्तार कर भेजा जेल। इस मामले में सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया की सुधीर चंद्र दास उड़ीसा गए थे उन्हें सूचना मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है। इस सूचना पर सुधीर चन्द्र दास उड़ीसा से लौटकर अपने घर आये और देखे कि अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर का ताला तोड़ कर मकान के अन्दर आलमीरा से सोने का चेन कंगन, कान की बाली, नोजपिन एवं चादी का पायल तथा कैश चोरी हो गया है। इसकी सूचना सुधीरचन्द दास के द्वारा वि ० 22/06/2022 को सिदगोडा थाना को दिया गया जिसके आधार पर सिदगोड़ा थाना कांड सं0-07 / 22 , दि०-22 / 06 / 2022 धारा -457 / 380 ० के अन्तर्गत अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया है। अनुसंधान में छापामारी के दौरान इस घटना में गुप्त सूचना के आधार पर राजू कालिन्दी, शिबू दास, जुरेन बानरा उर्फ बिहारी, कृष्णा कालिन्दी सोनार संदिप प्रसाद को गिरफ्तार किया गया जिसके बताये अनुसार इस घटना में चोरी गई दो जोड़ा कान की बाली, नाक का नोसपीन तीन पीस, दो चाँदी का पायल बरामद किया गया एवं सोनार सदिय प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया तथा इनकी निशानदेही पर चोरी में खरीदे गये समानों को बरामद किया गया।