जमशेदपुर के जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जिला कांग्रेस कमिटी और कार्यकर्ताओं के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के खिलाफ धरना पर बैठे। धरना पर बैठे स्वास्थ्य मंत्री केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के खिलाफ धरना पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।
गौरतलब है कि सेना में बहाली के लिए केंद्र सरकार की नई योजना का लगातार विरोध किया जा रहा है देश के कई प्रदेशों में विरोध करने वालों ने जमकर उत्पात मचाया है और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाया है।
जमशेदपुर में धरना के जरिये अग्निवीर योजना का विरोध करने वाले जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह देश त्याग तपस्या और बलिदानियों का देश है ।सेना में जवान अपने देश के लिए शहीद भी होते है सेना पर पूरे देश को गर्व है लेकिन केंद्र सरकार अग्निवीर योजना के जरिये ठेकेदारी प्रथा पर बहाली कर नौजवानों के मनोबल तोड़ने का काम कर रही है ।जिसका कांग्रेस ही नही पूरा देश विरोध कर रहा है ।उन्होंने कहा कि सरकार नॉन इशू को लाकर असली मुद्दे को दबाना चाहती है जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है ।जिस तरह किसान काला कानून को सरकार वापस लिया है उसी तरह अग्निवीर योजना को भी वापस लेना होगा।