खरसावां शहीद पार्क के मुख्य द्वार के समीप सोमवार को अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने एक दिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष छोटराय किस्कू ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित की गई है। सत्याग्रह कार्यक्रम को लेकर प्रत्येक विधानसभा के प्रभारी भी मनोनीत की गई है। जिसमें खरसावां विधानसभा क्षेत्र से विशु हेंब्रम को प्रभारी बनाया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अग्नीपथ योजना को लाकर भारत की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ एवं युवाओं के साथ धोखा कर रही है। बीते 14 जून को अग्निपथ स्कीम की घोषणा हुई। ऐलान होते ही यह स्कीम सवालों के घेरे में आ गई। युवाओं ने विरोध शुरू कर दिया। बिहार, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल, झारखंड, उत्तराखंड,दिल्ली और पश्चिम बंगाल में युवा सड़क पर उतर कर आंदोलन करने लगे। वही हिंसा में 2 लोग मारे भी गए। श्री किस्कु ने कहा कि जब तक भाजपा सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती है तब तक कांग्रेस पार्टी इसका पूरा जोर विरोध करते रहेगी। मौके पर खरसावां प्रखंड प्रभारी बिसु हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष बलभद्र महतो, प्रमेंद्र कुमार मिश्रा, विकास बानरा, शंकर लोआदा, मुशाहिद खान,धरमा महतो, लक्ष्मी नारायण प्रधान, कोंदो कुंभाकर, सुदाम बोदरा, ईश्वर बानरा, निरंजन दास समेत अन्य उपस्थित थे।