जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के पार्किंग में युवक की मौत। मृतक का नाम राजकुमार है वह काशीडीह का रहने वाला था। बताया गया की उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में हो रहा था। वह पार्किंग में सोया करता था और घर वाले उसे आकर खाना दिया करते थे। आज अचानक एमजीएम अस्पताल के पार्किंग में उसकी मौत हो गई। होमगार्ड के जवानों द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।