जमशेदपुर मे भारत बंद का असर बेअसर दिखा, जहाँ तमाम बाजार खुले रहे और यातायात भी सामान्य रहा, हलाकि पूर्व मे दिए गए निर्देश के तहत तमाम स्कूलों मे छुट्टी रही.
केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध मे देश भर मे भारत बंद का आवाहन किया गया था, जिसके तहत प्रसाशन ने पूरी तैयारी की थी, लेकिन जमशेदपुर मे बंदी का कोई असर नहीं दिखा, शहर के छोटे से लेकर बड़े तमाम बाजार खुले रहे, सभी शहरवासी अपने अपने रोजमर्रा के कार्यों मे व्यस्त दिखे, अवगमन भी पूर्ण रूप मे सामान्य रहा, वहीँ टाटानागर स्टेशन मे उपद्रव की आशंका को लेकर बड़ी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई थी, और खुद जिला पुलिस कप्तान यहाँ निगरानी मे मौजूद रहे, हलाकि यहाँ भी किसी तरह का कोई असर नहीं दिखा और ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा, कुल मिलाकर जमशेदपुर शहर मे बंद का कोई असर नहीं दिखा.