जमशेदपुर: असगर अली हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या में शामिल दोनों युवकों को किया गिरफ्तार

Spread the love

जमशेदपुर: आजादनगर थाना पुलिस की एक टीम ने कब्रिस्तान एरिया के पीछे के रहने वाले असगर अली हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. इस सिलसिले में पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार किया गया आसिफ रज्जा और मो. शाहरुख दोनों इसी इलाके के रहने वाले हैं. लाश ढोने में प्रयुक्त मोटर सायिकल जेएच05सीडी/ 1052 को भी जब्त किया है. सोमवार को दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस सम्बंध में जानकारी देते हुये आजादनगर थाना प्रभारी नरेश कुमार द्वारा बताया गया है कि 16 जून 2022, दिन गुरुवार को समय लगभग 04.30 बजे दिन में आजादनगर थाना अन्तर्गत नेचर पार्क के पीछे असगर अली नामक युवक का शव एक टेम्पु में पाया गया था. मृतक के सिर पर चोट के निशान थे. ऐसे लग रहा था कि सिर में किसी भोथरे हथियार से मारकर असगर की हत्या कर दी गयी है. इस संबंध में मृतक के पिता मो. हाफिज साह कब्रिस्तान एरिया थाना आजादनगर के लिखित आवेदन के आधार पर धारा 302/201/120(b)/34 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्जकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. मामले के उद्भेदन के लिये एसएसपी द्वारा गठित टीम द्वारा सिटी एसपी के निर्देशन में पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में काम करना शुरु किया. वादि द्वारा बताया गया कि उनके पुत्र के मोबाईल पर 16 जून 2022 की लगभग 10.30 बजे फोन आया था. उसके बाद उनका पुत्र अपने दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकला था. टीम ने मोबाइल लोकेशन व फोनकॉल के आधार पर आसिफ रज्जा गोलमुरी मुस्लिम बस्ती व मो. शाहरुख जवाहरनगर रोड नम्बर 15 निवासी को पकड़ा और उनसे थाने पर लाकर पूछताछ की गयी. थोड़ी सी सख्ती के बाद दोनों टूट गये और हत्या का अपना जूर्म कबूल लिया. इन दोनों के स्वीकारोक्ति वयान के आधार पर कांड में प्रयुक्त मोटर साइकिल, हेलमेट, घटना के समय पहना गया कपड़ा एवं मोबाइल बरामद कर विधिवत जब्त किया गया. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी की. आसिफ व शाहरुख के बयान पर भरोसा करे तो असगर अली (मृतक), शाहरुख और आसिफ रज्जा तीनों नशे के आदि हैं. तीनों की दोस्ती नशामुक्त केन्द्र रांची में हुई थी. नशा मुक्ति केन्द्र रांची से वापस जमशेदपुर लौटने के बाद तीनों के सम्पर्क बने रहे. 16 जून घटना के दिन मो. शाहरुख के घर में कोई नहीं था. तीनों ने वहीं चलकर नशा करने की योजना बनायी. नशा करने के दौरान तीनों के बीच विवाद हो गया. आसिफ रजा एवं शाहरुख द्वारा धक्का दिए जाने के कारण असगर अली गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट लगी. असगर को गंभीर अवस्था में देखकर आसिफ रज्जा एवं मोहम्मद शाहरुख ने आसिफ के मोटरसाइकिल नंबर जेएच05/ सीडी 1052 पर बीच में बैठाकर नेचर पार्क के पीछे खड़े टेंपू पर लेटा कर भाग गए. जहां वह बाद में मृत हालत में पाया गया था. दोनों अभियुक्तों को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारियों में पुलिस निरीक्षक नरेश प्रसाद सिन्हा, एसआई चंद्रशेखर रजक, एसआई नफीस अहमद आरक्षी वसीम खान और वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय की विशेष टीम ने हिस्सा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *