माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देश पर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मानगो पारडीह इंदिरा कॉलोनी में ऐसे गरीब परिवार जिन को अभी तक सरकारी लाभ नहीं मिल रहा था.माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देश पर युवा कांग्रेस के जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह एवं भजोहरी महतो के प्रबंधन में,शिविर के माध्यम से बृद्धा पेंशन,बिधवा,बिकलांग,आधार कार्ड,रासन कार्ड बनाने से संबंधित आवेदन बस्ती के लोगों से प्राप्त किया गया. इस दौरान वरिष्ठ काँग्रेस नेताश्री गुड्डू गुप्ता जी, बन्ना गुप्ता आईटी सेल के संस्थापक पप्पू सिंह, मुख्य कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी ,अजय मिश्रा,प्रकाश यादव, बबलू सोरेन,राजाराम महतो, हराधन महतो, किस्टो सिंह और भी भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.