साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशांन सिंह अपने समर्थकों के साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान भाजपा केंद्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास जी से मिले उनके आवास पर।इस शिष्टाचार मुलाकात में रघुवर दास जी से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।रघुवर दास जी ने निशांन सिंह को शॉल ओढ़ाकर बधाई दी और उनका मुंह मीठा किया, निशांत सिंह जी ने कहा कि यहाँ जीत संगत की है संगत को और अपनी टीम को साथ लेकर वह हमेशा समाज की सेवा करेंगे।।
उनके साथ उपस्थित थे हरदयाल सिंह,रॉकी सिंह, अवतार सिंह ,जसपाल सिंह ,अमरपाल सिंह, बलबीर सिंह, महेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, पलविंदर सिंह, करतार सिंह,सुरजीत सिंह चीते,जोगिंदर सिंह,आदि.