THE TISCO GENERAL CO-OPERATIVE CREDIT SOCIETY LIMITED के विशेष आम सभा(चुनाव) का आयोजन चुनाव पदाधिकारी सह सहकारिता पदाधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया

Spread the love

आज दिनांक 17/06/2022 को THE TISCO GENERAL CO-OPERATIVE CREDIT SOCIETY LIMITED के विशेष आम सभा(चुनाव) का आयोजन चुनाव पदाधिकारी सह सहकारिता पदाधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया। यह आम सभा मे पिछले 4th जून से लेकर 17th जून तक चुनाव कार्यक्रम का विवरण दिया गया। विशेष आम सभा में सुब्रत सिन्हा जी चेयरमैन ने सदस्यों का स्वागत किये।

कार्यक्रम के दौरान चुनाव पदाधिकारी ने सभी विजय प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये। सोसाइटी सुचारू रूप से चलाने केलिय सुझाव के साथ नई कमिटी को शुभकामनाएं दिए।

नई कमिटी निम्न प्रकार-
************************
1)सुब्रत सिन्हा-चेयरमैन
2)अश्विनी मथान- वाईस चेयरमैन

*कमिटी मेंबर*

3) त्रिलोचन परीडा
4) अनंत ठाकुर
5)विनोद ठाकुर
6)विद्या भूषण झा
7) शशिभूषण पिंगुआ
8)अमरजीत सिंह
9) सोनम राजपूत
10)सोभा रानी हँसदा
11)रीना रानी
12)फाल्गुनी चटर्जी
13)नीतू सिंह
14)मधु शर्मा
15)पुष्पा रानी महतो

कार्यक्रम के अंत मे इस चुनाव में सहयोग करने केलिय सहकारिता विभाग, टाटा वर्कर्स यूनियन,सोसाइटी कर्मचारियों, एवं सोसाइटी के सभी साधारण सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन *अश्विनी मथान*, वाईस चेयरमैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *