और ऐसा थोड़ी सी बारिश के कारण रोड में जल जमाव हो जाता है। और यह गंदा पानी बारिश के वजह से नाला में ओवरफ्लो के कारण होता है। और इस स्थिति के वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। लोग अपने काम में नहीं जा पाते और लेप्रोसी लोग जो भिक्षावृत्ति के लिए जाते हैं, वह नहीं जा पाते। जेएनएसी के कर्मचारी प्रतिदिन आकर सफाई करते हैं पर इस सफाई का नतीजा आपके सामने हैं। रोड के किनारे जो बस्ती है उस बस्ती का पूरा कचरा रोड पर ही आता है जिसके कारण आधे रोड में तो कचरा पड़ा होता है और उसका चढ़ा के कारण आधा रोड अवरुद्ध रहता है इस गंदगी में पार होना ही मुश्किल होता है इस परेशानी को जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए।
