जमशेदपुर/धतकीडीह: 20 वर्ष पूरे होने की खुशी में एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट में काटा गया केक, समाजसेवी नसीम अंसारी भी कार्यक्रम में हुए शामिल।
इस दौरान एक्सएल टेक्निकल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर राशिद आलम ने बताया कि वर्ष 2002 से एक्सल टेक्निकल इंस्टिट्यूट की शुरुआत की गई थी। आज 20 वर्ष पूरे होने की खुशी में इंस्टिट्यूट में केक काटा जा रहा है। इंस्टिट्यूट ना केवल बच्चों को शिक्षा देने का काम करती है बल्कि काफी सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहती है। इंस्टीट्यूट के कई बच्चों को दूसरे देशों में भी नौकरी मिली है। कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवी नसीम अंसारी ने इंस्टिट्यूट के सफलतापूर्वक 20 वर्ष पूरे होने की खुशी में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राशिद आलम को ढेर सारी बधाइयां दी।