जमशेदपुर: सीएनजी गैस नहीं मिलने पर टेंपो चालकों ने एनएच 33 के पेट्रोल पंप में किया प्रदर्शन

Spread the love

जमशेदपुर: सीएनजी गैस नहीं मिलने पर टेंपो चालकों ने एनएच 33 के पेट्रोल पंप में किया प्रदर्शन। चालकों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताई अपनी समस्या। चालकों का कहना है की सीएनजी गैस सही समय में नहीं मिलने के कारण वे बुरी तरह परेशान हो गए हैं। सीएनजी गैस चलित टेंपो के मालिकों और चालको ने भाजपा नेता विकास सिंह को पेट्रोल पंप में बुलाकर बताया की रात्रि 2:00 बजे से पेट्रोल पंप में सीएनजी के लिए कतार में खड़े हैं। सभी ने सरकार का आदेश मान कर डीजल, पेट्रोल की गाड़ियां बिक्री कर बैंक से कर्ज लेकर सीएनजी की गाड़ी खरीदा है। सीएनजी समय पर नहीं मिलने के कारण सामने भुखमरी की समस्या हो गयी है। समय पर सीएनजी गैस नहीं मिलने के कारण फाइनेंस गाड़ी जमा करने की धमकी देते हैं। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की टेंपो चालकों की परेशानी से एवं परिवहन सचिव को अवगत कराई जाएगी। इसके बाद भी अगर आसानी से सीएनजी नहीं मिला तो सारे टेम्पो को ले जाकर डीटीओ साहब के कार्यालय के पास खड़ा कर हुड़का जाम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *