
डॉ.भागवत कराड ने जन वितरण प्रणाली के दुकान का निरिक्षण किया…उसके बाद एक्सेल डाटा सर्विसेज मेगा स्किल सेंटर हाता भी गए और छात्रों से मिले तमाम चीजों की जानकारी लिया ओर छात्रों को नियुक्ति पत्र भी बांटा,वहीं हल्दीपोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और जानकारी लिया,वहीं पोटका कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय भी पहुँचे,जहाँ छात्रों और शिक्षको से मिलें और तमाम विषय पर जानकारी लिया,वहीं इसके बाद पोटका प्रखंड मुख्यालय में परिसम्पतियों का भी आज उन्हें अपने हांथो से वितरण किया।
डॉ.भागवत कराड ने कहा की आज हमने पोटका प्रखंड क्षेत्र में स्कुल,जन वितरण प्रणाली के दुकान, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय,का निरीक्षण किया,मैं सभी के कार्योंँ से काफ़ी संतुस्ट हूँ,केंद्र सरकार के तमाम योजना के लाभ आम जनता को मिल रही हैं।
डॉ.भागवत कराड वित्त राज्य मंत्री,भारत सरकार
रिपोर्ट…. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113