मानव मन के नियंत्रण में उपयोगी है विहंगम योग:- संजय विद्यार्थी

Spread the love

विहंगम योग युवा संत समाज कोल्हान प्रमंडल द्वारा आज एक दिवसीय आध्यात्मिक प्रचार सेवा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें युवा संत समाज के सदस्यों द्वारा पटमदा एवम बोड़ाम प्रखंड के गाँव में विहंगम योग के माध्यम से मानव जीवन पर होने वाले सकारात्मक परिणाम के बारे में बताते हुए आश्रम के पुरोहित संजय जी ने बताया कि समाज की सभी समस्याओं के मूल में मन का अनियंत्रित होना ही है। अतः सद्गुरु कृपा से नियमित “स्वर्वेद” पाठ एवम विहंगम योग के अभ्यास साधना पद्धति से मन अल्प काल में नियंत्रित होने लगती है तथा जीवन सुख शांति की ओर अग्रसर हो जाती है।

विहंगम योग के युवा संत समाज कोल्हान प्रमुख नीरज मिश्रा द्वारा बोड़ाम प्रखण्ड अंतर्गत भोला पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया मंगल सिंह जी को बधाई देते हुए, विश्व की अद्वितीय आध्यात्मिक सद्ग्रंथ “स्वर्वेद” प्रदान की गई।
साथ ही पटमदा इंटर कॉलेज के सचिव श्री प्रथमनाथ मंडल जी को भी “स्वर्वेद” प्रदान करते हुए बताया गया कि “स्वर्वेद” सभी वेदों की कुंजी है,अनंत शांति के लिए आत्मा से परमात्मा तक ले जाने में उपयोगी है “स्वर्वेद”।

कार्यक्रम उमेश यादव जी के मार्गदर्शन में हुई साथ ही घनश्याम गोयल, पुरोहित संजय जी, नीरज मिश्रा, संजय कुमार, करमु महतो, विनय कुमार मंडल, कुइयानी गाँव के प्रफुल्ल कुमार महतो जी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *